MP में यहां स्थित है दुनिया का एकमात्र आठ मुखों वाला शिवलिंग, जानें इसकी विशेषताएं
Abhay Pandey
Jul 26, 2024
अष्टमुखी शिवलिंग
मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्थित अष्टमुखी पशुपतिनाथ मंदिर शिवना नदी के तट पर स्थित है. बता दें कि यहां दुनिया का एकमात्र भगवान शिव का आठ मुखों वाला शिवलिंग है, जो अलग-अलग रूपों में दर्शन प्रदान करता है.
प्रतिमा की उत्पत्ति
कहा जाता है कि यह अद्वितीय शिवलिंग 1940 में शिवना नदी के कोख से निकाला था.
स्कंद पुराण में पवित्रता
पशुपतिनाथ मंदिर को स्कंद पुराण में शिव के निवास स्थानों में से एक के रूप में पवित्र माना गया है.
मूर्ति की स्थापना
1940 में जब मूर्ति को नदी से निकाला गया तो इसे नदी के किनारे पर रखा गया। लगभग 18 वर्षों तक मूर्ति की स्थापना नहीं हो पाई थी. अंततः, आश्रम के स्वामी प्रत्याक्षानंद महाराज ने 23 नवंबर 1961 को इसकी प्राण प्रतिष्ठा की.
मूर्ति की स्थापना का श्रेय
बाद में ग्वालियर स्टेट की राजमाता विजयाराजे सिंधिया द्वारा एक विशाल मंदिर का निर्माण करवाया गया और मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापित किया गया.
गर्भगृह में शिवलिंग
गर्भगृह में एक अद्भुत शिवलिंग है जो 7.5 फीट ऊंचा है. इसमें शिवलिंग के ऊपरी हिस्से में चार मुख और निचले हिस्से में भी चार मुख हैं.