MP में है एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद, इसका वैज्ञानिक नक्शा होश उड़ा देगा

Shikhar Negi
Mar 30, 2024

इस समय रमजान का महीना चल रहा है. रमज़ान दुनिया भर के लाखों मुसलमानों के लिए साल का एक विशेष समय है.

पूरे एक महीने चलने वाले इस पाक पर्व में लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं.

ऐसे में रमजान के पाक महीने में हम आपको मध्यप्रदेश और एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद के बारे में बताएंगे.

ताज-उल-मस्जिद (Taj ul Masjid)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत की सबसे बड़ी मस्जिद ताज-उल-मस्जिद स्थित है जो 430,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में बनाई गई है.

नमाज के लिए पर्याप्त जगह

इसके मस्जिद में एक समय में 1,75,000 लोग बैठकर नमाज अदा कर सकते हैं.

एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में शुमार

भोपाल की ताज-उल-मस्जिद को केवल एमपी और देश ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक माना जाता है.

मुगल काल में निर्माण

ताज-उल-मस्जिद का निर्माण मुगल काल में हुआ था, शाहजांह बेगम (1844-1901) ने इसका काम शुरू करवाया था जो 1985 में मौलाना सैयद हशमत अली साहब पूरा कराया.

दो 18 मंजिला ऊंची मिनार

इस मस्जिद में दो 18 मंजिला ऊंची मिनार है, जो संगमरमर के गुंबजो से सजी हुई है. इसके साथ ही मस्जिद में तीन बड़े गुंबज भी है, जो मस्जिद की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

मस्जिद का वैज्ञानिक नक्शा

मस्जिद में 21 खाली गुब्बदों की एक ऐसी संरचना का नक्शा तैयार किया कि मुख्य गुंबद के नीचे खड़े होकर जब इमाम कुछ कहेगा तो उसकी आवाज़ पूरी मस्जिद में गूंजती हैं.

वज़ुखाना भी मौजूद

मस्जिद के बीचो- बीच पानी से भरा एक बड़ा सा वज़ुखाना बनाया गया है

VIEW ALL

Read Next Story