धनतेरस पर माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए लोग तरह- तरह के उपाय करते हैं. आप भी चाहते हैं कि माता लक्ष्मी आपके परिवार पर कृपा बरसाएं तो डा. रुचिका अरोड़ा के मुताबिक इस पौधे को इस बार लगाइए, इससे घर में बरकरत आएगी.
शमी का पौधा
धनतेरस पर शमी का पौधा लगाना काफी ज्यादा शुभ होता है, शमी का पौधा लगाने से घर में लक्ष्मी माता का आगमन हो सकता है.
मां लक्ष्मी
शमी के पौधे का संबंध मां लक्ष्मी और शनि देव के साथ माना गया है. ऐसे में यह पौधा धन को आकर्षित तक सकता है.
घर का वास्तु दोष
इस पौधे को लगाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. इसके प्रभाव से घर की सारी बाधाएं दूर होती हैं.
साढ़े साती
शमी का पौधा शनिदेव को प्रिय है. जिन जातकों को पर साढ़े साती और शनि की ढैय्या चल रही है उन्हें शमी का पौधा अपने घर में जरूर लगाना चाहिए.
शमी का पौधा
शमी का पौधा भोलेनाथ को भी पसंद है. इसे लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और दुख दूर होते हैं. ये पौधा शनिवार के दिन भी घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है
साफ मिट्टी
शमी का पौधा दैवीय और बहुत पवित्र होता है. इसलिए इसे लगाते समय साफ मिट्टी का ही प्रयोग करें.
पूर्व दिशा
शमी के पौधे को छत पर दक्षिण दिशा में रखें. धूप न मिल सके तो इसे पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं.
11 दीपक
धनतेरस और दिवाली के दिन इस पौधे को लगाकर इसके नीचे 11 दीपक जलाएं, ऐसा करना काफी ज्यादा शुभ होता है.
यहां पर डा. रुचिका अरोड़ा के द्वारा जानकारियां दी गई है, इसे अपनाने से उनकी सलाह जरूर लें.