which thing is good to take from transgender kinnar ke totke
Astro Tips: किन्नरों से आशीर्वाद में मांग ले ये चीज, रातों रात संवर जाएगी किस्मत
Shubham Kumar Tiwari
Jun 04, 2023
हिंदू धर्म में किन्नरों को दान देना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि किन्नरों को दान देने से हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
किन्नर दान के बदले हमें आशीर्वाद देते हैं और भगवान से हमारे सुखी जीवन की कामना करते हैं.
ऐसे में आज हम किन्नरों से ऐसी चीज मांगने के बारे में बता रहे हैं, जिसे मांगने से आपकी किस्मत बदल जाएगी.
एक रुपये का सिक्का
यदि आप किसी किन्नर से एक रुपये का सिक्का मांगे और वे हंसी खुशी दे दे तो वह बहुत शुभ माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि एक रुपये के सिक्के के साथ किन्नर के दिए गए आशीर्वाद से आप खूब तरक्की करेंगे.
किन्ररों का संबंध बुध ग्रह से माना जाता है. ऐसे में यदि आप बुधवार के दिन किन्नर से एक रुपये का सिक्का मांगते हैं तो आप की हर मुराद पूरी होगी.
यदि किन्नर हंसी खुशी आपको एक सिक्का दे दे तो उसे हरे कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और कूबेर की कृपा से आपकी तिजोरी में भरी रहेगी.
भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि किन्नर की बद्दुआ बहुत तेज लगती है और हमारे जीवन को तहस नहस कर सकती है.
किन्नरों को बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े और श्रृंगार का सामान देने से हमारी सोई हुई किस्मत जाग जाएगी और हमारे करियर में दिन रात तरक्की होगी.