Dough Kneadig Rules in Hindi

Vastu Tips For Kitchen: आटा गूंथने के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना हो जाएंगे परेशान

May 27, 2023

यदि आप रसोईघर यानी किचन में आटा गूथने के दौरान जानें अनजानें में कुछ गलती करते हैं तो मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाएंगी और आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

आज हम आपको आटा गूंथने के दौरान होने वाली ऐसी गलती के बारे में बता रहे है, जिसे करने से आपके घर में वास्तु दोष नहीं लगेगा और आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

आटा गूंथते समय इस बात का ख्याल रखें. कि आटा जब गूंथ जाए तब उस पर उंगलियों का निशान जरुर लगा दें.

कभी भी आटा उतना ही गूंथे जितना उसका इस्तेमाल हो, क्योंकि जरूरत से ज्यादा आटा गूंथने से वो बच जाता है और उसे लोग दोबारा इस्तेमाल करने के लिए फ्रीज में रख देते हैं. ऐसा करने से ये आटा पिंड के समान माना जाता है.

आटा गूंथते समय तांबे के बर्तन में रखे हुए पानी का उपयोग करें. क्योंकि तांबे के पात्र से गूंथा हुआ शुभ होता है.

आटा गूंथने के बाद कभी भी बचे हुए पानी को नाले में न फेंके. ऐसा करने से दोष लगता है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

आंटा गूंथने के बाद बचे हुए पानी को पेड़ पौधौ में डाल दें. ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

कभी भी रोटी बनाने के बाद बचे हुए गूंथे आटे को फ्रीज में ना रखें. ऐसा करने से पितृदोष लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story