आर्थिक समस्याओं से परेशान रहने के बाद लोग इससे निजात पाने के लिए तरह- तरह के उपाय करते हैं, कुछ लोग पौधा लगाते हैं, एस्ट्रोलॉजर रुचिका अरोड़ा के मुताबिक घर में ये पौधा लगाने से आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं.
पॅाजिटिव एनर्जी
छुई मुई के पौधे को लगाने के बाद घर में पॅाजिटिव एनर्जी आ सकती है.
आर्थिक स्थिति
एस्ट्रोलॉजर के मुताबिक इस पौधे को लगाने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है.
कलेश
अगर आपके घर में कलेश चल रहा है तो आप इस पौधे को लगाएं. इसे लगाने के बाद निगेटिव एनर्जी दूर हो सकती है.
शनिदेव
ये पौधा शनिदेव को बेहद पसंद होता है. इस पौधे को लेकर कहा जाता है कि इसे शनिदेव की पूजा में शामिल करने से जीवन में आ रही कई बाधाएं दूर होती है.
फूल को
अगर आपको करियर संबंधित दिक्कतें आ रही हैं तो इस पौधे को फूल को भगवान शनि को अर्पित करें, सारी दिक्कतें दूर हो सकती है.
राहु दोष
वास्तु शास्त्र की मानें तो ये पौधा राहु दोष से भी निजात दिलाता है. ऐसे में अगर आपके ऊपर राहु दोष चल रहा है तो इसे लगा सकते हैं.
कोण
इस पौधे को ईशान कोण पर लगाना काफी अच्छा होता है. इसे लगाकर जल दें, ऐसा करना शुभ होता है.
दिशा
छुई-मुई या लाजवंती के पौधे को आप किसी भी दिशा में लगा सकते हैं, हालांकि इसे शनिवार के दिन लगाना काफी अच्छा माना गया है.
धार्मिक जानकार
यहां पर जानकारियां एस्ट्रोलॅाजर के द्वारा दी गई है, इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाज जरूर लें.