क्या लहसुन-प्याज खाने से लगता है पाप? जानिए क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज
Shubham Kumar Tiwari
Dec 07, 2024
Premanand Ji Maharaj Satsang
वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन बेहद मशहूर हैं. इनके सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर हैं.
किसे खाना चाहिए लहसुन-प्यान
एक श्रद्धालु के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने बताया है कि किन लोगों को लहसुन-प्याज खाना चाहिए और किन लोगों को नहीं.
ये लोग ना खाएं
भगवत मार्ग में चल रहे लोगों के लिए नियम है कि वे लहसुन-प्याज ना खाएं क्योंकि ये तमोगुणी वस्तु है.
सात्विक भोजन करें
भगवत मार्ग पर चलने वाले लोगों को संत परंपरा से जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए और सात्विक भोजन करना चाहिए.
जानिए किसे खाना चाहिए
जो विद्यार्थी हैं या बड़े कारोबारी, आर्मी मेन, अक्सर यात्रा करने वाले, विदेश में रहने वाले लोगों के लिए लहसुन-प्याज का त्याग करना बहुत मुश्किल है.
इन्हें नहीं लगेगा पाप
हर जगह बिना लहसुन-प्याज का भोजन उपलब्ध नहीं हो पाएगा. इसलिए द्यार्थी हैं या बड़े कारोबारी, आर्मी मेन के लिए लहसुन-प्याज खाना पाप की श्रेणी में नहीं आएगा.
पाप कर्म नहीं है लहसुन-प्याज खाना
लहसुन-प्याज खाना गृहस्थ जीवन में बहुत यात्रा करने वाले या बाहर रहने वाले लोगों के लिए वैसा नहीं है जैसा- शराब पीना, मांसाहार करना है.
इन लोगों के लिए है मनाही
प्याज-लहसुन को तामसिक चीजों की श्रेणी में रखा गया है. इसलिए भगवत प्राप्ति के मार्ग पर चल रहे लोगों को इसका सेवन करने की मनाही की गई है.