बेइज्जती से मत डरो.. अवध ओझा सर के ये विचार बदल देंगे सोच!
Abhinaw Tripathi
Dec 02, 2024
Avadh Ojha Sir Thoughts
तैयारी करने वाले छात्रों के बीच अवध ओझा सर काफी ज्यादा चर्चित रहते हैं, अवध ओझा सर के पढ़ाने का स्टाइल लोगों को खूब पसंद आता है, यहां जानिए अवध ओझा सर के विचारों को
कमी को
अगर दुनिया में सफल होना है तो उस आदमी के साथ रहो जो तुम्हारी हर कमी को दिखाए.
बेइज्जती
स्टूडेंट, भिखारी और सन्यासी इनकी इज्जत नहीं होती, इसलिए बेइज्जती से मत डरो.
पता चलना चाहिए
अपने सपनों के बारे में किसी को मत बताओ, जीवन में तुम क्या करना चाहते हो ये तुम्हारे साये को भी नहीं पता चलना चाहिए.
चमकना शुरू कर दिया
लोग अगर पीठ पीछे आपको गाली दे रहे हैं तो इसका मतलब है आपने चमकना शुरू कर दिया है.
परेशान करेगी
आप जिस चीज के जितना भागोगे वो आपको उतना ज्यादा परेशान करेगी.
ध्यान से
मन केवल दो चीजों से काबू में आता है या तो ‘नशा’ से, या ‘ध्यान’ से.
दिमाग को जिंदा करना
पढ़ाई इसलिए नहीं करिए कि नौकरी करनी है, पढ़ाई इसलिए करिए कि दिमाग को जिंदा करना है.
भगवान बन जाएंगे
History, Geography, समझकर आप IAS बन सकते हैं लेकिन धर्म समझ में आ गया तो आप भगवान बन जाएंगे.
इज्जत नहीं करता
जो आदमी सभी के लिए Easily Available होता है उसकी कोई इज्जत नहीं करता है.