नारियल के तेल का इस्तेमाल लोग अपने कई काम में करते हैं. आपने भी कभी न कभी न किया ही होगा. लेकिन क्या आपको पता है. नाभि में नारियल का तेल लगाने के कई लाभ हैं. इससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं. आइये जानते हैं....
Shikhar Negi
May 14, 2023
ब्लोटिंग की समस्या
ब्लोटिंग की समस्या से अगर आप परेशान रहते हैं यानी आपका पेट भरा और फूला हुआ रहता है तो नाभि में नारियल तेल लगाएं. इससे पेट के भाग को लाभ मिलेगा.
फर्टिलिटी की समस्या
फर्टिलिटी की समस्या से आप परेशान हैं तो इस तेल में मौजूद ट्राइग्लिसराइज फर्टिलिटी क्षमता को सुधार सकते हैं. नाभि में तेल की कुछ बूदें डालने से बैली फैट भी कम हो सकता है.
मासिक धर्म
महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अगर पेट में दर्द, ऐंठन, क्रैंप की समस्या अधिक हो, तो आप इसे नारियल तेल में नाभि लगाएं.
आंखों के लिए
रात में नारियल तेल नाभि में लगाकर रात में सोएं. इससे आंखों की सेहत अच्छी बनी रहेगी. आंखों की रोशनी भी बढे़गी.
सर्दी जुकाम
नाभि में नारियल तेल लगाने से सर्दी, जुकाम की समस्या से राहत मिलती है.
पेट दर्द
यदि आप पेट दर्द की समस्या से पीड़ित है तो नाभि में नारियल का तेल डालें. नियमित आप ऐसा करेंगे तो आप गैस, उल्टी अन्य समस्या से राहत मिल सकती है.
स्किन ड्राइनेस
नाभि में नारियल तेल लगाने से आपकी स्किन ड्राइनेस से भी बचाया जा सकता है. साथ ही ब्लड सर्कुलेशन सही करता है और पाचन को सुधारता है.