वट सावित्री व्रत का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व माना जाता है. इस व्रत को हर सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं

Ranjana Kahar
May 15, 2023

व्रत के दौरान पूजा की थाली को कई सारे मीठे पकवान के साथ सजाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ स्वादिष्ट पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं

शकरकंद चाट

शकरकंद चाट स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है.

कुट्टू दही भल्ला

इसे कुट्टू के आटे और दही के साथ बनाया जाता है.

नवरतन पुलाव

नवरतन पुलाव खाने में काफी टेस्टी होता है. इसे बासमती चावल, सब्जियां और सूखे मेवों के साथ बनाया जाता है

आलू की कढ़ी

आलू के कढ़ी को भूने हुए आलू, दही और कूट्टू के साथ बनाया जाता है. इसे भी आप वट सावित्री के दिन बना सकती है

सिंघाड़े का शीरा

सिंघाड़े का शीरा भी खाने में काफी टेस्टी होता है. ये आपकी पूजा की थाली में चांर चांद लगा देगा

क्रिस्पी आलू

आलू खाने में काफी टेस्टी होते हैं. इसके लिए आप आलू को घी में फ्राई कर लें

आलू का हलवा

इस खास मौके पर आलू का हलवा भी बना सकते हैं. ये खाने में काफी टेस्टी होता है

VIEW ALL

Read Next Story