डायबिटीज का काल है यह पत्ता, जादू की तरह करेगा काम

Zee News Desk
Nov 03, 2023

आक का सामान्य नाम अकरा, अकनाल और मदार है. अकौआ का फूल और फल भगवान शंकर को बहुत प्रिय होता है.

कुछ लोग आक की पत्तियों को घर के मुख्य द्वार के बाहर टांगना शुभ मानते हैं. ऐसा माना जाता है कि उस परिवार के सदस्यों को बुरी नजर का कोई असर नहीं होता.

पुराने जमाने में इसके पत्तियों का इस्तेमाल सांप के काटने, साइनस फिस्टुला, गठिया जैसी बिमारियों में बहुत उपयोग होता था. आइए जानते है इसके अन्य फायदों को-

डायबिटीज में

इसके पत्तियों से बेहद फायदा मिलता हैं. इसके लिए आप इसके पत्तों को रोज सुबह अपने पैरों के नीचे रखकर और उनके ऊपर मोजे पहन ले. सोने से पहले इसे हटाना न भूलें. इससे आपको शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

मदार या आक के पत्तों से आप गठिया का दर्द दूर कर सकते हैं.

इस पौधे से जो दूध निकलता है वो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है और स्किन की कई तरह की इंफेक्शन को दूर कर सकता है.

इन पौधो के पत्तियों के उपयोग से पीलिया में भी लाभ मिलता है.

शरीर में अगर किसी प्रकार की सूजन है तो उसको दूर करने के लिए मदार की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story