चुटकियों में पता चल जाएगा असली और नकली शहद में अंतर, ये रही आसान ट्रिक

Zee News Desk
Nov 03, 2023

सर्दियों का मौसम आते ही शहद की बिक्री बढ़ जाती है. ऐसे में मिलावटखोरों के मजे हो जाते है. जानते हैं किस तरह से असली और नकली शहद की पहचान किया जा सकता हैं.

असली शहद ठंड में जम जाता है और गर्मी में पिघल जाता है, जबकि मिलावटी शहद हर समय एक ही तरह का रहता है.

शीशे की प्लेट में शहद गिराने पर यदि उसका आकार सांप की कुंडली जैसी बन जाये तो शहद असली है.

असली शहद का दाग कपड़ों पर नहीं लगता है, जबकि नकली शहद का दाग कपड़ों पर लग जाता है.

लकड़ी के टुकड़े पर शहद लगाकर, उसे जलाकर देखें. अगर वह जलने लगे तो उसे असली शहद समझें.

रूई की बत्ती बनाकर उसे शहद में भिगोकर जलाए. नकली शहद जलेगा ही नहीं.

असली शहद में मक्खी गिरकर फंसेगी नहीं, बल्कि उड़ जाती है. नकली शहद में मक्खी फंसकर रह जाएगी.

शीशे के गिलास में पानी लेकर एक चम्मच शहद लें. नकली शहद पानी में घुल जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story