Benefits of Belpatra: बेल पत्र की हिंदू धर्म में काफी मान्यता है. पूजा पाठ में इसका काफी उपयोग किया जाता है. खास करके शिव जी की पूजा में. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी मनोकामना पूरी हो तो आपको बस ये काम करना है.

Zee News Desk
May 12, 2023

बेलपत्र के तीन पत्ते त्रिदेव का प्रतीक है. तीन पत्ते वाले बेलपत्र में सत, रज और तम तीनों गुण होते हैं.

बेलपत्र पेड़ की जड़ों में मां गिरिजा का वास होता है. तने में मां महेश्वरी, शाखाओं में मां दक्षायनी, पत्तियों में मां पार्वती और फूलों में मां गौरी का वास होता है.

घर पर बेल पत्र का पेड़ लगाने से बुरी शक्तियां दूर होती हैं और पॅाजिटिव एनर्जी आती है. कहा जाता है इसमें भगवान स्वंभू का वास होता है.

बेल पत्र के पेड़ के नीचे आप किसी कंकड़ को भगवान शिव मानकर इस पर पत्र चढ़ाएं. साथ ही साथ मूंग का दाना और चावल चढ़ाने से सारी मनोकामना पूरी होती है.

बेल पत्र भगवान शिव को चढ़ाने से काफी फल मिलता है. अगर आप चाहते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है.

बेल पत्र भगवान शिव को चढ़ाने से शादी विवाह में रुकी बाधाएं दूर होती हैं.

अगर आपको संतान संबधी दिक्कत है तो आप बेल पत्र को कच्चे दूध में डालकर भगवान शिव को अर्पित करें. ऐसा करने से दिक्कतें दूर होती हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी सारी मनोकामना पूरी हो तो आप घर के उत्तर पश्चिम दिशा में बेल का पौधा लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story