सावन का महीना शुरू हो गया है. इस महीने में आप नारियल का पौधा लगाएं, क्योंकि वास्तु के हिसाब से नारियल का पौधा लगाने से कई दुख दूर होते हैं. इस पौधे के ढेर सारे लाभ हैं यहां जानिए.
Zee News Desk
Jul 07, 2023
फायदे 1
अगर आप आर्थिक तंगी को लेकर परेशान हैं तो नारियल के पौधे घर पर लगाएं. इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी की दया दृष्टि होती है.
फायदे 2
अगर आपके घर में किसी बात को लेकर आपके घर में क्लेश चल रहा है तो आप घर पर नारियल का पौधा लगाएं. इससे घर के क्लेश दूर हो जाते हैं.
फायदे 3
नारियल के पौधे को लेकर कहा जाता है कि ये काल सर्प और शनि दोष से भी निजात दिलाता है. अगर आपके ऊपर इसमें से कोई बाधा हो तो इसे दूर करने के लिए नारियल का पौधा लगाएं.
फायदे 4
अगर आप तैयारी कर रहे हैं कड़ी मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो घर पर नारियल का पौधा लगाएं, इसे लगाने से आपकी सफलता के द्वार खुल जाएंगे.
फायदे 5
नारियल का पौधा लगाने के बाद घर में पॅाजिटिव एनर्जी आने लगती है. इसे पॅाजिटिव एनर्जी का भी श्रोत माना जाता है.
फायदे 6
नारियल के पौधा लगाते समय आप उसके आस - पास सूखा नारियल भी रखें. ऐसा करने से आपके कई कष्ट दूर हो जाएंगे.
सही दिशा
नारियल का पौधा लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान देना चाहिए. इसे जब भी लगाएं तो दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाएं.
किस दिन लगाएं
नारियल का पौधा आप शनिवार या फिर मंगलवार को लगाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपको ऊपर कृपा बरसाएंगी.