मानसून में लगा लें आम का पौधा, छप्पर फाड़ के बरसने लगेगा धन
Zee News Desk
Jul 15, 2023
Aam ke Totke
मानसून की शुरूआत हो गई है. देश भर में इसका असर देखा जा रहा है. इस मौसम में कई ऐसे पौधे होते हैं जो लगाना बेहद शुभ होता है. इन्हीं में आम का पौधा लगाने से कई परेशानियां दूर होती हैं आइए जानते हैं.
फायदे 1
वास्तु शास्त्र की मानें तो आम का पौधा पर लगाना काफी ज्यादा शुभ होता है. इस पौधे को लगाने के बाद आर्थिक स्थिति ठीक होती है.
फायदे 2
आम के पौधे को लेकर कहा जाता है कि इसे लगाने से घऱ में पॅाजिटिव एनर्जी आती है.
फायदे 3
अगर आपके घर में किसी बात को लेकर क्लेश चल रहा है तो आप आम का पौधा लगाएं. इसे लगाने से घर में सुख शांति आती है.
फायदे 4
आम के पौधे को लेकर कहा जाता है कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके नीचे जल चढ़ाने से कई सारे पुण्य फल प्राप्त होते हैं.
फायदे 5
आम का पौधा अगर आप आंगन में लगा रहे हैं तो मां लक्ष्मी काफी ज्यादा खुशी होती हैं और परिवार पर कृपा बरसाती हैं.
दिशा
आम का पौधा लगाते समय हमेशा दिशा का ध्यान रखना जरूरी होता है. इसे आप जब भी लगाएं तो दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं इससे घर में आर्थिक बरकत होती है.
दिन
आम का पौधा आप किसी भी दिन लगा सकते हैं. लेकिन इस पौधे को शुक्रवार के दिन लगाना काफी अच्छा माना जाता है.