Benefits of Spider Plant: घर पर लोग प्लांट लगाने का शौक रखते हैं, देखा जाता है वो कई तरह के पौधे लगाते हैं. इनमें से एक है स्पाइडर प्लांट जिसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

Zee News Desk
May 12, 2023

वास्तु शास्त्र के मुताबिक स्पाइडर का पौधा लगाने से इससे निकलने वाली ऊर्जा से आपका माइंड सही रहेगा. साथ ही साथ आप तनाव मुक्त रहेंगे.

स्पाइडर का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

घर पर स्पाइडर पौधा लगाने से वातावरण शुद्ध हो जाता है और शुद्ध हवा मिलती है. ये हवा में मौजूद टोल्यूनि, कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन केमिकल को हटा देता है.

स्पाइडर पौधा अगर आफ किसी मरीज के कमरे में रखते हैं तो कहा जाता है कि ये जल्द रिकवर करने में मदद करता है.

स्पाइडर पौधे से निकलने वाली ऊर्जा ब्लड प्रेशर दिल की बीमारियों के लिए काफी लाभ कारी मानी जाती है.

इस पौधे को लगाते समय ध्यान रखें की इसे उसी जगह पर लगाएं जहां धूप का अच्छा श्रोत हो.

स्पाइडर का पौधा लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान दें. इसे उत्तर पूर्व की दिशा में लगाएं.

स्पाइडर पौधे को एक हफ्ते में एक दो बार पानी से सींच दें.

स्पाइडर पौधे को मिट्टी के गमले या फिर कांच के पात्र में ही लगाएं.

स्पाइडर प्लांट में ओशन जेबरा सहित कई नाम आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story