Sudarshan Ke Paudhe ke Fayde

सुदर्शन पौधे के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे, लेकिन इसका पौधा काफी गुणकारी होता है. क्योंकि सुदर्शन की पत्तियां कई बीमारियों से लड़ने में शरीर की सहायता करती है.

Zee News Desk
Jun 09, 2023

सुदर्शन के पौधे की पत्तियां त्वचा के लिए काफी काफी फायदेमंद साबित होती है. गर्मी के दिनों में चेहरे पर निकलने वाले मुहासे, दाने में इसका रस लगाने से ये समस्याएं दूर हो जाती है.

सुदर्शन जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण है. इसके लिए आपको बस जोड़ों में दर्द वाली जगह पर सुदर्शन की जड़ों को पीसकर लगाना है.

सुदर्शन की पत्तियों का प्रयोग कान में दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है. छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक का कान दर्द इससे ठीक हो जाता है.

सुदर्शन के पौधे की जड़ें बुखार में काफी ज्यादा काम आती है. इसकी जड़ों को पीसकर पीने से बुखार से राहत मिलती है.

सुदर्शन का पौधा बावासीर मरीजों के लिए रामबाण का काम करता है. इसकी जड़ों को पीसकर पीने से इस बीमारी से राहत मिलती है.

अगर आपके हाथों पैरों में फोड़े फूंसी हुए हैं तो सुदर्शन काफी ज्यादा मदद करता है. इसकी पत्तियां लगाने से घाव सूख जाता है.

सुदर्शन पौधे की पत्तियां चर्म रोग में भी काफी ज्यादा सहायक होती हैं.

आयुर्वेद में सुदर्शन के पत्ते और उसकी जड़ों का प्रयोग औषधि के लिए किया जाता है.

वास्तु के अनुसार सुदर्शन के पौधे को पूर्व दिशा में लगाना काफी शुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story