ग्वालियर के पास 5 खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, गर्मी में कर सकते हैं चिल

Mahendra Bhargava
Jun 12, 2024

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है.

गर्मी से राहत के लिए लोग कूलर-AC चला-चलाकर थक चुके हैं.

अब लोगों को मन आस-पास पिकनिक मानने का करने लगा है.

ग्वालियर के पास कुछ बेहतरनी नैचुरल पिकनिक स्पॉट बने हुए हैं.

नलकेश्वर महादेव

नलकेश्वर महादेव ग्वालियर में तिघरा डैम के नजदीक कुछ ही किमी दूर स्थित है. यह हरियाली से घिरी खूबसूरत जगह है.

भदावना

भदवाना ग्वालियर का एक बहुत प्राचीन और नैचुरल वाटर फॉल वाला पिकनिक स्पॉट है, जहां फैमिली के साथ जा सकते हैं.

धूमेश्वर

धूमेश्वर धाम ग्वालियर की भितरवार तहसील में स्थित भगवान महादेव का मंदिर है. यह भी गर्मी में बहुत खूबसूरत जगह है.

तिघरा बांध

ग्वालियर शहर की लाइफ लाइन तिघरा बांध भी गर्मियों में घूमने की लिए बहुत अच्छी जगह है.

सुल्तानगढ़ फाल

ग्वालियर की शिवपुरी रोड पर स्थित सुल्तानगढ़ वाटर फॉल पिकनिक के लिए बेहद खूबसूरत जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story