बेतवा नदी

बेतवा नदी मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी मानी जाती है, यह एमपी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बहती है.

Apr 13, 2024

उद्गम स्थल

बेतवा नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के कुम्हारागांव में स्थित है, जो उत्तर पूर्व की तरफ बहती है.

महाभारत से जुड़ा इतिहास

बेतवा नदी का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है, तब इसे वेत्रावती नदी कहा जाता था, जो संस्कृत अनुवाद है.

बेतवा की सभ्यता

बेतवा नदी बेहद प्राचीन नदी मानी जाती है, जिसकी सभ्यता 05 हजार वर्ष पुरानी बताई जाती है.

ओरछा नगर

बेतवा नदी के किनारे प्रसिद्ध ओरछा नगर बसा है, जहां पर भगवान राम राजा सरकार का प्रसिद्ध मंदिर है.

विदिशा नगर

बेतवा नदी के किनारे प्राचीन विदिशा नगर भी बसा है, जहां नदी के किनारे प्रसिद्ध मां दुर्गा का मंदिर स्थित है.

590 किलोमीटर लंबाई

बेतवा नदी की लंबाई 590 किलोमीटर है, यह नदी 232 किलोमीटर एमपी और 358 किलोमीटर यूपी में बहती है.

सहायक नदियां

बेतवा नदी की सहायक नदियों में हलाली और धसान नदियां शामिल हैं, जो यूपी और मध्य प्रदेश में बहती हैं.

यमुना में मिलती है बेतवा

बेतवा नदी मध्य प्रदेश से बहकर उत्तर प्रदेश तक जाती है, जहां बेतवा हमीरपुर के पास यमुना नदी में मिल जाती है.

जीवन रेखा

बेतवा नदी मालवा के पठार से लेकर बुंदेलखंड इलाके की जीवन रेखा कही जाती है, जिससे पूरी सिंचाई होती है.

VIEW ALL

Read Next Story