महेश्वर था माहिष्मति

एमपी के खरगोन जिले में आना वाला महेश्वर शहर प्राचीन काल में माहिष्मति के नाम से जाना जाता था.

Apr 13, 2024

सहस्त्रार्जुन का शासन

सनातन काल महेश्वर शहर में सहस्त्रार्जुन का शासन था, वह राजा कार्तवीर्य और रानी कौशिक के पुत्र थे.

सहस्त्रबाहु के थे 1 हजार हाथ

सहस्त्रबाहु ने तपस्या से दत्तात्रेय भगवान को प्रसन्न किया था, उन्होंने 1 हजार हाथों का वरदान दिया था.

रावण को किया था कैद

रामायण काल के अनुसार जब रावण राजा सहस्त्रबाहु से युद्ध करने आया था तो उन्होंने उसे कैद कर लिया था.

दादा ने कराया था मुक्त

बाद में रावण के दादा पुलस्त्य ऋषि ने सहस्त्रबाहु से पोते को वापस मांगा था, तब रावण को मुक्त कर दिया गया था.

सामान्य जानकारी

महेश्वर में सहस्त्रबाहु और रावण से जुड़ी यह पूरी जानकारी रामायण काल से जुड़ी है.

अहिल्याबाई की नगरी

महेश्वर को रानी अहिल्याबाई की नगरी भी कहा जाता है, महेश्वर का किला अहिल्याबाई के नाम से जाना जाता है.

अहिल्या वाड़ा

महारानी अहिल्याबाई 1765 से 1796 तक महेश्वर में रही थी, उन्होंने किले में अहिल्या वाड़ा का निर्माण करवाया था.

नर्मदा नदी

महेश्वर एक प्राचीन शहर हैं, नर्मदा नदी के किनारे बसा होने की वजह से इसकी धार्मिक मान्यता भी खूब मानी जाती है.

महेश्वर पर्यटन नगर

महेश्वर को पर्यटन नगरी के नाम से जाना जाता है, जहां आज पर्यटकों की जमकर भीड़ लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story