खूनी दरवाजा का रहस्य! 350 साल पुराने अटेर किले के अंधेरे अतीत की कहानी

Abhay Pandey
Jul 15, 2024

रहस्यमय अतीत

चंबल के बीहड़ों में स्थित 350 साल पुराना अटेर का किला, सदियों से रहस्यों और किंवदंतियों से घिरा रहा है.

महाभारत काल से जुड़ाव

किले का उल्लेख महाभारत में देवगिरि पहाड़ी के रूप में मिलता है, जो इसे और भी खास बनाता है.

खूनी दरवाजे की किंवदंती

किले का सबसे प्रसिद्ध हिस्सा है इसका "खूनी दरवाजा". जिसको लेकर दावा किया जाता है कि इस दरवाजे से कभी खून टपकता था. ये भी आज रहस्य बना हुआ है.

खजाने की तलाश में विनाश

खजाने के लालच में स्थानीय लोगों ने किले के तलघरों को खोद डाला, जिससे किले को भारी नुकसान हुआ.

भदौरिया राजाओं का गढ़

1664 ईस्वी में भदौरिया राजा बदनसिंह द्वारा निर्मित, यह किला भिंड क्षेत्र के "बधवार" नाम से प्रसिद्ध था.

चंबल नदी के तट पर स्थित

गहरी चंबल घाटी में स्थित यह किला भिंड से 35 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है.

हिन्दू-मुगल स्थापत्य का मिश्रण

किले की वास्तुकला हिन्दू और मुगल शैली का अद्भुत मिश्रण है.

ऐतिहासिक महत्व और पर्यटन स्थल

यह किला भदावर राजाओं के इतिहास का प्रतीक है और आज एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

VIEW ALL

Read Next Story