भोपाल में अब SMS से मिलेंगे बिजली बिल, फ्रॉड का भी खतरा, ऐसे रहें सावधान

Electricity Bill

Abhay Pandey
Apr 02, 2024

SMS के जरिए बिल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली उपभोक्ताओं को अब उनके बिल SMS के जरिए मिलेंगे. उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप और ईमेल पर भी बिल भेजा जाएगा.

भोपाल में SMS के जरिए बिल

इंस्टेंट रीडिंग सिस्टम के रूप में जाना जाने वाला सिस्टम, मीटर रीडिंग को तुरंत अपडेट करता है और स्वचालित रूप (automatically) से बिल भेजता है.

Bill through SMS in Bhopal

15 दिनों तक टेस्ट किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट को कंपनी ने आधिकारिक तौर (officially) पर लागू कर दिया गया है.

स्कैमर्स से कैसे बचें

इस बीच, कंपनी ने उपभोक्ताओं को बिलों का भुगतान न करने को लेकर फ्रॉड मैसेजों के प्रति आगाह किया है.

ओटीपी से स्कैम

आपको बता दें कि स्कैमर्स द्वारा ऐप डाउनलोड कर पैसे जमा करने और ओटीपी का इस्तेमाल कर पैसे निकालने की शिकायतें मिली हैं.

How to avoid scammers

ठगों और स्कैमर्स से बचने के लिए कंपनी का कहना है कि उपभोक्ताओं को कंपनी से कभी भी बिजली बंद करने के लिए एमएसएस या कॉल नहीं किया जाता है.

कैसें करें पेमेंट?

नकद भुगतान (Cash payments) सेवा केंद्रों (service centers) पर या एटीएम से किया जा सकता है. वहीं, आप कंपनी के ऐप, पोर्टल से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. बिल पेमेंट के लिए Google Pay, Phone Pay और Paytm जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप एक्सेप्ट किए जाते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

पेमेंट करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. पेमेंट लिंक पर क्लिक करने या अज्ञात स्रोतों (unknown sources) से ऐप्स डाउनलोड करने से बचें. कभी भी किसी दूसरे के निजी नंबर पर पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल न करें. अनधिकृत लेनदेन (unauthorized transactions) को रोकने के लिए ओटीपी या यूजर नंबर किसी के साथ शेयर न करें.

VIEW ALL

Read Next Story