20 साल में 10वीं बार

भोपाल में 20 साल में 10वीं बार ऐसा हुआ है जब शहर में 1000 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है.

Aug 06, 2024

कोटा पूरा

भोपाल में 63 दिन में ही मानसून का कोटा पूरा हो चुका है, यानि अब जो पानी गिरेगा वह बोनस होगा.

55 दिन बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अभी फिलहाल 55 दिन और बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

भारी बारिश

भोपाल में 2023 में 923 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि इस बार अभी ही 980.7 मिमी बारिश हो चुकी है.

डैम लबालब

बारिश के चलते भोपाल के डैम भी लबालब हो चुके हैं, केरवा डैम का जलस्तर 509.81 पहुंच गया है.

भदभदा

लगातार बारिश के चलते भदभदा डैम के गेट भी खोलकर लगातार पानी छोड़ा जा चुका है.

कलियासोत

कलियासोत डैम के 11 गेट तो लगातार दो दिनों तक खुले रहे और यहां से पानी छोड़ा गया.

दोगुनी बारिश

भोपाल में इस बार के मानसून सीजन में दोगुनी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.

खुशनुमा मौसम

लगातार बारिश से भोपाल का मौसम भी खुशनुमा हो गया है, हर तरफ हरियाली दिख रही है.

बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अभी आने वाले दिनों में भी भोपाल में बारिश की संभावना जताई है.

VIEW ALL

Read Next Story