नागपंचमी पर नो एंट्री; आज बंद हो रहेंगे उज्जैन के ये रास्ते

Abhinaw Tripathi
Aug 08, 2024

Nag panchami 2024

9 अगस्त यानि की आज नागपंचमी का त्योहार है, इस अवसर पर उज्जैन महाकाल के दरबार में भक्तों का तांता लगेगा, बाबा भोलेनाथ के दरबार में आने वाले भक्तों को ध्यान में रखते हुए ये रास्ते आज बंद रहेंगे.

नागपंचमी

नागपंचमी को लेकर आज शाम शाम चार बजे से उज्जैन के 12 मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध‍ित कर दिया गया है.

हरिफाटक टी से महाकाल घाटी

हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, हरिफाटक टी से इंटरपिटीशन की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

जंतर-मंतर

जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा, शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट तरफ वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.

शंकराचार्य चौराहे

शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की तरफ वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे, भूखीमाता टर्निंग से नृसिंह घाट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

दौलतगंज से

दौलतगंज से लौहे का पुल की ओर वाहन नहीं आ-जा सकेंगे, कंठाल चौराहे से छत्री चौक की तरफ वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.

तेलीवाड़ा से

तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे, दानीगेट से गणगौर दरवाजा, हरसिद्धी पाल की तरफ वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा.

केडी गेट

केडी गेट से टंकी चौराहा की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, भार्गव तिराहे से कमरी मार्ग तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे.

इंदौर से नागदा

इसके अलावा इंदौर से नागदा, आगर एवं मक्सी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है, अगर आप उज्जैन महाकाल जाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story