पचमढ़ी

बारिश के बाद पचमढ़ी का मौसम बेहद खूबसूरत हो जाता है, ऐसे में यहां जरूर आना चाहिए.

Aug 06, 2024

हिल स्टेशन

पचमढ़ी एक शानदार हिल स्टेशन है, ऐसे में यहां आप पहाड़ और झरनों का आनंद उठा सकते हैं.

महेश्वर

इंदौर के पास मौजूद महेश्वर बरसात के मौसम में खूबसूरत हो जाता है, यहां घूमना दिलचस्प होता है.

नर्मदा के घाट

बारिश के मौसम में नर्मदा नदी भी लबालब भर जाती है, जिसका नजारा देखना मनोरंजक होता है.

पातालकोट

पातालकोट छिंदवाड़ा जिले में आता है, बारिश के मौसम में पातालकोट बेहद खूबसूरत हो जाता है.

देशी अंदाज

अगर आप नेचर लवर है तो आपको पातालकोट जरूर घूमना चाहिए, यहां आपको आनंद मिलेगा.

मांडू

बारिश के मौसम में घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए इंदौर के पास मांडू भी जरूर जाना चाहिए.

महलों का शहर

माडू में बहुत सारे महल हैं, बरसात के मौसम में यह बेहद खूबसूरत हो जाते हैं और मौसम भी मजेदार होता है.

अमरकंटक

अगर आप भागदौड़ भरी दुनिया से दूर कही आराम की जगह घूमना चाहते है तो फिर अमरकंटक बेस्ट है.

शानदार मौसम

बरसात के मौसम में अमरकंटक में आप खुद को प्रकृति के नजदीक पाते हैं, मौसम साफ होता है.

VIEW ALL

Read Next Story