भोपाल नगर निगम का बजट 2 जुलाई को, बढ़ सकता है टैक्स, इस पर रहेगा मुख्य फोकस

आगामी बजट प्रस्तुति

भोपाल नगर निगम का बजट 2 जुलाई को पेश किया जाएगा. करीब 2500 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक विशिष्ट एजेंडा का खुलासा नहीं किया गया है. निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में मुख्य बजट बैठक में भोपाल में विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. महापौर मालती राय बजट पेश करेंगी.

विकास पर ध्यान

बजट में भोपाल के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें बुनियादी ढांचे (infrastructure) और सार्वजनिक सेवा सुधार (public service ) के उद्देश्य से प्रमुख प्रोजक्ट शामिल होंगे.

संभावित कर वृद्धि

निगम की वित्तीय स्थिति को देखते हुए, ट्रैक्स में वृद्धि हो सकती है. संपत्ति, जल और मनोरंजन करों में 15% तक की वृद्धि हो सकती है.

अंतरिम बजट अवलोकन

10 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया, जिसमें जुलाई तक के तीन महीनों को कवर करते हुए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए की राशि शामिल है.

पिछले बजट से तुलना

बता दें कि पिछला पूर्ण वर्ष का बजट लगभग 3300 करोड़ रुपये था.

अंतरिम बजट

अप्रैल, मई और जून के लिए प्रभावी अंतरिम बजट 808 करोड़ रुपये का था.

नया बजट अनुमान

नया वार्षिक बजट, जो 2500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, का लक्ष्य पिछले वर्ष की तरह ही वित्तीय नियोजन (Financial Planning) के सेम लेवल को बनाए रखना है.

VIEW ALL

Read Next Story