कर्जदार हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया! जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं 'महाराज'?

BJP Guna Candidate Jyotiraditya Scindia Property Assets Car Liabilities

Abhay Pandey
Apr 19, 2024

बीजेपी से गुना प्रत्याशी हैं सिंधिया

बीजेपी गुना प्रत्याशी और ग्वालियर के 'महाराज' ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में नामांकन भरा.

सिंधिया की संपत्ति

नामांकन के बाद हलफनामे में सिंधिया ने अपनी लेटेस्ट संपत्ति घोषित की.

सिंधिया की संपत्ति कितनी है?

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 45 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, 328 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति, 35 लाख रुपये की देनदारियां की घोषणा की थी.

सिंधिया की कार

वहीं हलफनामे में उन्होंने 11 करोड़ रुपये के गहने और 1960 बीएमडब्ल्यू कार की घोषणा की थी.

सिंधिया की टोटल संपत्ति

2024 की सिंधिया की चल संपत्ति 62 करोड़ 57 लाख 63 हजार 478 रुपये है. जबकि, उनके पास 362 करोड़ 17 लाख 30 हजार 600 रुपये की अचल संपत्ति, 25 हजार रुपये नकद और पत्नी के पास 20 हजार रुपये और बेटी के पास 5 हजार रुपये होने की जानकारी दी.

Scindia total assets

साथ ही सिंधिया की बेटी के पास विंटेज 1960 बीएमडब्ल्यू कार हैं, ये हलफनामे शामिल है.

सिंधिया पर कर्ज

अपने हलफनामे में सिंधिया ने खुलासा किया कि उन पर 47.50 लाख रुपये के कर्ज का भी है.

VIEW ALL

Read Next Story