नक्सलवाद पर बनी हैं बॉलीवुड की ये टॅाप फिल्में

Ruchi Tiwari
May 05, 2024

चक्रव्यूह

2012 में आई प्रकाश झा की फिल्म 'चक्रव्यूह' छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद को दिखाती है. IMDB ने इसको 6.3 रेटिंग दी है.

फिल्म के फर्स्ट हाफ में प्रशासन का पक्ष दिखाया गया है. वहीं, सेकंड हाफ में आदिवासियों और नक्सलियों का पक्ष दिखाया गया है.

रेड अलर्ट

नक्सलवाद को दिखाती अनंत महादेवन की फिल्म 'रेड अलर्ट' 2009 में रिलीज हुई थी. IMDB ने इसको 6.5 रेटिंग दी है.

फिल्म नरसिम्हा की सच्ची कहानी पर बेस्ड है, जो पुलिस और नक्सलियों के बीच संघर्ष में फंस जाता है.

बस्तर:नक्सल स्टोरी

हाल ही में एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टरार फिल्म 'बस्तर:नक्सल स्टोरी' बस्तर के नक्सलवाद को दिखाती है. IMDB ने इसको 6.5 रेटिंग दी है.

यह फिल्म बस्तर के नक्सल आंदोलन और उससे हुई मौतों को दिखाती है.

लाल सलाम

नक्सलवाद पर 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'लाल सलाम' को IMDB ने 5.9 रेटिंग दी है.

यह फिल्म रूपी और कन्ना के जीवन पर आधारित है, जिसमें एक विद्रोही और दूसरा MBBS की पढ़ाई करता है.

न्यूटन

2017 में रिलीज हुई अमित मसुरकर कि फिल्म 'न्यूटन' नक्सलवादी क्षेत्र में चुनावी वोटिंग पर आधारित है.

बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम

2016 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' अर्बन नक्सल और जमीनी नक्सलियों के बीच जुड़े तारों को दिखाती है.

VIEW ALL

Read Next Story