पांडवों ने मध्य प्रदेश में की थी खास मंदिर की स्थापना, ऐसे पुत्रों की प्राप्ति के लिए की होती है पूजा

Burhanpur Pandav Mandir established by Pandavas

Abhay Pandey
Mar 24, 2024

Burhanpur Pandav Temple

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के संजय नगर के मध्य में, एक प्राचीन पांडव मंदिर स्थित है, जिसका संबंध महाभारत काल से है.

Burhanpur Pandav Temple

किंवदंती है कि पांडवों ने स्वयं इस मंदिर को स्थापित किया था. यहां भगवान हनुमान की मूर्ति और सात पवित्र शिवलिंगों की स्थापना की थी.

Burhanpur Pandav Temple

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र दोनों राज्यों के लोगों के लिए यह मंदिर आस्था का प्रतीक है और वे इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं.

Burhanpur Pandav Temple

मंदिर के पवित्र परिसर के भीतर, युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव की मूर्तियां हैं.

Burhanpur Pandav Temple

खास बात यह है कि इस पवित्र मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालु आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं.

Burhanpur Pandav Temple

पंचमी का शुभ अवसर यहां विशेष महत्व रखता है, उस दिन की याद में जब पांडव भगवान कृष्ण की मदद से कौरवों पर विजयी हुए थे. इस मंदिर में भक्त पांडवों जैसी संतान के लिए आशीर्वाद मांगने और पूजा करने आते हैं.

Burhanpur Pandav Temple

साल में दो बार, मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें हजारों लोगों को दिव्य प्रसाद परोसा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story