MP ने भारतीय सेना को दिया सबसे पावरफुल MPV, जानिए इसकी खूबियां

Shikhar Negi
Mar 24, 2024

सबसे शक्तिशाली बख्तरबंद

जबलपुर में सैन्य वाहन बनाने वाली व्हीकल फैक्ट्री आर्म्ड व्हीकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अब तक का सबसे शक्तिशाली बख्तरबंद वाहन बना दिया है.

जबलपुर में तैयार हुआ वाहन

जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री ने भारतीय सेना के लिए अपग्रेडेड 6X6 माइंस प्रोटेक्ट व्हीकल बनाया है.

Mines Protection Vehicle

इसका नाम 6X6 MPV यानि माइंस प्रोटेक्शन व्हीकल (Mines Protection Vehicle) है.

जवाबी हमला कर सकता है

ये वाहन बारूदी सुरंगों के बड़े से बड़े विस्फोट भी झेलकर, इसके भीतर बैठे सैनिकों की जान बचा सकता है और हाथों-हाथ जवाबी हमला भी कर सकता है.

विस्फोट में भी सेफ रहेंगे जवान

ये MPV जमीन में आतंकवादियों या नक्सलियों की तरफ से बिछाए गए कई किलो बारूद के विस्फोट को सहन करने में पूरी तरह सक्षम है.

गोलीबारी का असर नहीं

बुलेटप्रूफ होने के कारण इस पर गोलीबारी का भी कोई असर नहीं होता है. इसमें एक साथ 15 से ज्यादा सैनिक बैठ सकते हैं.

कैमरे से लैस

इस ये MPV 360 डिग्री रियर व्यू कैमरे से लैस है, जिसकी वजह से हमारे सैनिक भीतर से ही दुश्मन पर निगाह रख सकते हैं.

टेस्ट सफल हुआ

मीडिया रिपोर्ट व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के मुताबिक इस MPV को देश के सबसे ठंडे उत्तरी इलाके लेह में टेस्ट किया गया, जिसमें ये पूरी तरह सफल साबित हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story