पाचन तंत्र होता है मजबूत

इलायची खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है, इसे खाना खाने के बाद जरूर खाना चाहिए.

Arpit Pandey
Nov 06, 2023

मुंह का संक्रमण होगा दूर

इलायची मुंह का संक्रमण दूर करने में भी मददगार होती है. इसलिए इसे माउथफ्रेशनर भी कहा जाता है.

खराश दूर होती है

सर्दियों में खराश एक बड़ी दिक्कत होती है. ऐसे में इलायची से खराश भी दूर की जा सकती है.

हिचकी बंद करें

अगर किसी को लगातार इचकी आ रही है तो इलायची पल भर में ही हिचकी बंद कर देती हैं.

शरीर से विशैले पदार्थ निकाले

इलायची खाने से शरीर में जमा होने वाले विशैले पदार्थ भी निकलते हैं.

दिमाग तेज होता है

इलायची दिमाग को तेज करने में भी मदद करती है. इसलिए इलायची खाने की सलाह दी जाती है.

उल्टी बंद होती है

अगर किसी को उल्टी हो रही है तो उसे इलायची खिलाई जाती है. क्योंकि इलायची से उल्टी बंद होती है.

तनाव से मुक्ति

तनाव से अगर कोई परेशान है तो उसे भी इलायची खिलाई जा सकती है. क्योंकि इलायची तनाव दूर करती है.

हार्ट मजबूत रहता है

इलायची खाने से हार्ट भी मजबूत रहता है, जबकि यह मुंह का स्वाद भी बदल देती है.

डिसक्लेमर

Zee News की यह जानकारी स्वास्थ्य से जुड़ी सामान्य तथ्यों पर आधारित हैं.

VIEW ALL

Read Next Story