Navratri Food Rules: Navratri Food Rules:हिंदू धर्म का मुख्य नौ दिवसीय त्योहार नवरात्रि चल रहा है, जो देवी दुर्गा की पूजा को समर्पित है. आइए आपको बताते हैं कि इस दौरान प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन सहित कुछ खाद्य पदार्थों से परहेज क्यों किया जाता है?

Abhay Pandey
Mar 25, 2023

प्याज और लहसुन को राजसिक आहार माना गया है. इसलिए इनके सेवन से बेचैनी और उत्साह बढ़ सकता है. इसलिए नवरात्रि के दौरान अध्यात्म और मां की भक्ति में ध्यान लगाने के लिए ऐसी किसी भी चीज का सेवन करने की मनाही होती है.

जबकि मांसाहारी भोजन को तामसिक माना जाता है और इसके सेवन से शरीर में सुस्ती बढ़ती है. इसलिए नवरात्रि में इसका सेवन वर्जित है. ताकि लोग अध्यात्म और पूजा पाठ पर ध्यान दे सकें.

पहले बताए कारणों के अलावा, कुछ लोग नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के लिए त्याग और भक्ति के रूप में इन खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करते हैं. \

कुल मिलाकर, नवरात्रि के दौरान प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन से परहेज शरीर और मन को शुद्ध करने और मां दुर्गा की भक्ति के लिए त्याग और समर्पण के रूप में देखा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story