बहुत से लोग चूहों को पिंजरे में पकड़ना और मारना उचित नहीं समझते. ऐसे में हम आज ऐसे 10 उपाय बता रहे हैं, जिससे आपका काम आसान हो जाएगा और ये आपके घर से भाग जाएंगे.

May 20, 2023

चूहे पिपरमेंट की गंध पसंद नहीं करते इसलिए घर के कोनों में रुई में पिपरमेंट लगाकर रख दें. चूहे खुद ही घर छोड़कर भाग जाएंगे.

चुटकी भर तंबाकू, 2 चम्मच देशी घी और बेसन मिलाकर इसकी गोली बना लें और कोनों में रख दें. इसे खाकर चूहे भाग जाएंगे.

चूहों को पुदीने की महक नापसंद हैं. इसलिए पुदीने की पत्तियां बिल के पास रख सकते हैं. इससे ये दोबारा आने की हिमाकत नहीं करेंगे.

फिटकरी और चूहों का छत्तीस का आंकड़ा है. इसके पाउडर का घोल बिलों के पास छिड़कना भी काफी फायदेमंद हो सकता है.

सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाला तेज पत्ता भी आपको चूहों से आजादी दिलाएगा. बस इसे घर के कोनो में रखकर भूल जाएं.

कपूर की गंध से चूहों को सांस लेने में परेशानी होती है. अगर आगर कपूर को घर के कोनों और बिलों के पास रखेगे तो ये खुद भाग जाएंगे.

काली मिर्च चूहों को घर से दफा कर देगी. घर के उन कोनों में काली मिर्च के दाने रख दें, जहां चूहे ज्यादा रहते हैं. ये छू मंतर हो जाएंगे.

जिन जगहों पर चूहों का आतंक रहता है वहां लाल मिर्च का छिड़काव करना सही होगा. ऐसा करने से चूहे घर से दूरी बनाएंगे.

इंसानी बालों निगलने से चूहों को मौत का डर रहता है. इसलिए हम बालों का उपयोग इन्हें भगाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.

प्याज को काट कर घर के कोनों में रखेंगे तो चूहे आपके आशियाने से दूरे बना लेंगे. हालांकि, प्याज काफी जल्दी सूख जाता है इसलिए बदलते रहें.

चूहों से बचाव का सबसे सही तरीका है कि आप अपने घरों में सफाई और दरलाजे बंद रखें. उनके बिलों को पक्के तरीके से बंद कर दें और सामान सुरक्षित रखें.

VIEW ALL

Read Next Story