छोटे से गांव से निकल बने देश के टॉप कथावाचक! अनिरुद्धाचार्य की प्रेरणादायक कहानी

Katha Vachak Aniruddhacharya maharaj biography

Abhay Pandey
Apr 03, 2024

टॉप कथावाचक

अनिरुद्धाचार्य महाराज की गिनती आज देश के टॉप कथावाचकों में होती है.

जबलपुर के एक गांव में जन्म

अनिरुद्धाचार्य जी का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के छोटे से गांव रिंवझा में हुआ था.

बचपन से ही अध्यात्म में रुचि

बचपन से ही अनिरुद्धाचार्य की रुचि आध्यात्मिक विषयों में थी. उन्होंने भगवद गीता, महाभारत और रामायण का अध्ययन किया.

अनिरुद्धाचार्य का परिवार

अनिरुद्धाचार्य गौ-भक्त परिवार से हैं और गायों की सेवा करते हैं.

अनिरुद्धाचार्य का बचपन

अनिरुद्धाचार्य जी कई बार बता चुके हैं कि उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता.

अनिरुद्धाचार्य की शिक्षा

उन्होंने अपनी शिक्षा वृन्दावन में प्राप्त की और गुरु संत गिराज महाराज से दीक्षा प्राप्त की.

अनिरुद्धाचार्य की भागवत कथा

अनिरुद्धाचार्य भागवत कथा का पाठ करते हैं और लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं.

अनिरुद्धाचार्य के कार्य

अनिरुद्धाचार्य ने गरीब लड़कियों के विवाह, गौशाला, वृद्धाश्रम, और भोजनालय का निर्माण कराया है. वे गरीबों और वंचितों की मदद करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story