कोंडागांव का ये प्लेस बना युवाओं की पहली पसंद; इसकी खूबसूरती के दीवाने हैं लोग

Abhinaw Tripathi
Aug 31, 2024

Chhattisgarh Tourist Place

देश भर में घूमने फिरने की कई जगहें हैं. उसमें छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्थित ये प्लेस सैलानियों को काफी ज्यादा भाता है.

मांझीनगढ़

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में स्थित मांझीनगढ़ इन दिनों युवाओं और पिकनिक पसंद करने वाले लोगों के बीच खासा प्रचलित है.

ठंड का एहसास

मांझीनगढ़ पर्यटन स्थल के रूप में फेमस हो रहा है. गर्मियों के दिनों में भी यहां पर ठंड का एहसास होता है.

प्रकृति का नजारा

यहां पर आप पहाड़ की चोटी से खूबसूरत नजारा प्रकृति के सौंदर्य का लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही साथ जलप्रपात देख सकते हैं,

कैंपिंग

इसके अलावा कैंपिंग कर सकते हैं, ठंड में पहाड़ और वादियों का आनंद लें सकते हैं, जंगल में ट्रेकिंग कर सकते हैं.

बहता पानी

यहां पर पहाड़ों से गिरते हुए पानी जंगलों के रास्ते से बहते हैं, जिसके देखने पर लोगों को काफी ज्यादा आनंद आता है.

सड़क मार्ग

अगर आप यहां घूमने आते हैं तो सबसे बेहतर आपके लिए सड़क मार्ग रहेगा.

रायपुर से दूरी

इसकी दूरी राजधानी रायपुर से मात्र 160 किलोमीटर है. केशकाल की सुंदर घाटियों से होते हुए आप यहां पहुंचेंगे.

पैसा वसूल मजा

यहां पहुंचने के लिए जो रास्ता जाता है वह भी बेहद खूबसूरत है. रास्ते में भी कई ऐसे प्लेस हैं जो आपको पैसा वसूल मजा देंगे.

VIEW ALL

Read Next Story