छत्तीसगढ़ में तीजा- पोरा धूम, जानिए कब मनाया जाएगा ये पर्व
Abhinaw Tripathi
Sep 01, 2024
Teeja Pora 2024
छत्तीसगढ़ अपने विभिन्न त्योहारों के लिए काफी ज्यादा फेमस है. यहां पर कई ऐसे त्योहार है जिसकी अलग रौनक रहती है.ऐसे ही यहां तीजा-पोरा तिहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
सीएम साय
इस बार ये त्योहार सीएम विष्णु देव साय के आवास पर मनाया जाएगा.
तीजा
छत्तीसगढ़ में तीजा-पोरा त्योहार मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि तीजा मनाने के बाद महिलाएं अपने मायके चली जाती है
तिजहारिन
तीजा त्योहार पर महिलाएं तिजहारिन करी भात खा कर करती हैं. जबकि दिन भर निर्जला व्रत रहती हैं.
मायके की साड़ी
इसके अलावा मायके की साड़ी पहनकर ठेठरी, खुरमा और खुरमा से अपना व्रत तोड़ती हैं.
शुक्ल पक्ष की तृतीया
ये त्योहार भादौ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तारीख को मनाया जाता है.
किसानों के लिए
इसके अलावा पोरा तिहार विशेष रूप से किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए समर्पित है,
अमावस्या तिथि
जिसमें उनके सबसे महत्वपूर्ण साथी, बैलों की पूजा की जाती है. ये त्योहार भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता.