नंदी के श्राप के कारण हुआ था रावण का सर्वनाश

Zee News Desk
May 15, 2024

हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण में कई अनसुनी कहानियां है.

रावण भगवान शिव का बड़ा भक्त था, उसने ही शिव स्त्रोत की रचना की थी.

नंदी भगवान शिव के प्रिय गण और उनका वाहन हैं.

पौराणिक कथा के अनुसार, रावण शिव जी से मिलने कैलाश पर्वत गया था.

रास्ते में उसने भगवान शिव के प्रिय गण नंदी को देखा और जोर-जोर से हंसने लगा.

हंसते हुए रावण ने नंदी से कहा कि तुम्हारा शकल वानर के जैसा है.

रावण के उपहास से नंदी क्रोधित हो गए.

क्रोध में नंदी ने रावण को कहा कि तुम मुझे वानर कह कर हंस रहे हो, एक दिन तुम्हारे सर्वनाश का कारण वानर ही बनेगा.

डिस्केमर

ये जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story