छत्तीसगढ़ में यहां है देश का सबसे बड़ा घाट; छठ पर्व पर उमड़ता है जनसैलाब
Abhinaw Tripathi
Nov 02, 2024
Chhath Parv
छठ पर्व पर देश भर में उत्साह देखा जाता है, हालांकि यूपी बिहार में इसकी विशेष तैयारियां होती है, हम आपको बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के उस घाट के बारे में जिसका दावा किया जाता है कि ये देश का सबसे बड़ा घाट है, जहां पर छठ पर्व पर जनसैलाब उमड़ता है.
सबसे बड़ा घाट
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में देश का सबसे बड़ा घाट है, जहां पर छठ पर्व पर काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा- अर्चना के लिए आते हैं.
तोरवा छठ घाट
अरपा नदी का तोरवा छठघाट आस्था व पर्यटन का अनूठा संगम है, ये घाट देश भर में काफी ज्यादा फेमस है.
बड़ी संख्या में
हर साल यहां देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक विभिन्न अवसरों पर पूजा अर्चना करने एवं घूमने- फिरने के लिए आते हैं.
आठ एकड़
छठ पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ जुटती है.मिली जानकारी के अनुसार यहां आठ एकड़ में घाट बना हुआ है.
सबसे बड़ा घाट
छठ पूजा समिति का दावा है कि यह घाट देश का सबसे बड़ा घाट है, हर साल यहां 50 हजार से अधि व्रती उगते और डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देने पहुंचते हैं.
बेदी
यहां डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में पूजा व अर्घ्य के लिए बेदी बनाई जाती है. जहां पर श्रद्धालु अर्घ्य देते हैं.
चौपाटी
ऐसा कहा जाता है कि मुंबई का जुहू स्थित चौपाटी सबसे बड़ा घाट माना जा सकता है, लेकिन वह स्थाई नहीं है, तोरवा छठ घाट स्थाई है.
छठ महापर्व
मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षों से यहां लगातार छठ महापर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है, जिसमें शहर के अलावा अन्य जिलों से लोग आते हैं.