बस्तर के लोगों के लिए खास है सल्फी, बीयर से होती है इसकी तुलना!

Ranjana Kahar
Nov 10, 2024

बस्तर अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां औषधीय गुणों वाले अनेक पौधे और पेड़ पाए जाते हैं.

बस्तर में सल्फी का पेड़ बस्तर के लोगों के लिए ऐसा ही एक वरदान है.

यहां के आदिवासी सल्फी के पेड़ का रस बड़े चाव से पीते हैं, यही कारण है कि बस्तर में सल्फी की तुलना बीयर से की जाती है.

लोगों का मानना ​​है कि सल्फी के रस में औषधीय गुण होते हैं; यह पेट की बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है.

आज भी सल्फी का पेड़ बस्तर के सुदूर इलाकों में आदिवासियों के लिए आय का स्रोत बना हुआ है.

सल्फी एक ताड़ प्रजाति का पेड़ है. बस्तर में त्योहारों से लेकर सुख-दुख के मौकों पर सल्फी पीने की परंपरा है.

आदिवासी लोगों में शादी के दौरान बारातियों का स्वागत सल्फी पिलाकर करने की परंपरा है.

बस्तर में कई जगहों पर आदिवासियों में दहेज के रूप में सल्फी का पौधा देने की परंपरा रही है.

सुबह के समय सल्फी का सेवन करने से लाभ होता है. इसीलिए ग्रामीण लोग खाली पेट सल्फी पीने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story