छठ पूजा करते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना खड़ी हो सकती है दिक्कत!
Abhinaw Tripathi
Nov 01, 2024
Chhath Puja 2024
देश भर में 6 नवंबर 2024 छठ पर्व धूम- धाम के साथ मनाया जाता है. लोग भगवान सूर्य को अर्ध्य देते हैं, इस पर्व की काफी ज्यादा मान्यता है. यूपी - बिहार में ये पर्व काफी ज्यादा मनाया जाता है, एस्ट्रोलॅाजर रुचिका अरोड़ा के मुताबिक छठ पूजा करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें.
शुभ अनुष्ठान
छठ पूजा के दौरान आपको ध्यान रखना चाहिए की चारों दिनों में किसी भी शुभ अनुष्ठान में शामिल होने से पहले स्नान जरूर करें.
सूर्य देव
स्नान करने के बाद भगवान सूर्य देव की पूजा करें और अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें.
छठी माता
भगवान सूर्य को दूध और जल अर्पित करें. साथ ही साथ प्रसाद से भरे सूप से छठी माता की पूजा करना शुभ माना जाता है.
छूने से बचें
भगवान सूर्य और छठी माता को चढ़ाने से पहले प्रसाद का सेवन न करें. बिना हाथ धोए या नहाए पूजा के लिए बनाई गई किसी भी चीज को छूने से बचें.
धूम्रपान का सेवन
त्योहार के चारों दिन मांसाहारी भोजन से परहेज करें. छठ पूजा अनुष्ठानों और समारोहों के दौरान शराब या धूम्रपान का सेवन न करें.
टोकरी
भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को तैयार करने में साधारण नमक का प्रयोग न करें, पूजा के लिए कभी भी पुरानी टोकरी का प्रयोग न करें.
पुण्य फल
छठ पूजा वाले दिन ध्यान रखें कि रात्रि में व्रत कथा सुनना न भूलें. यानि की व्रत कथा अवश्य सुनें वरना आपको पुण्य फल नहीं प्राप्त होगा.
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें.