छत्तीसगढ़ में मौजूद है रामायण काल का खास मंदिर, जहां भूत करते हैं शिव भक्ति

Ruchi Tiwari
May 19, 2024

भूतनाथ मंदिर

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला स्थित भूतनाथ मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में से एक है.

रामायण काल में बना था मंदिर

कहा जाता है कि भूतनाथ मंदिर रामायण काल में बना था.

भगवान राम ने की थी स्थापना

मान्यता है कि भूतनाथ मंदिर की भगवान राम ने अपने वनवास काल में की थी.

पत्थरों से बनाया था मंदिर

कहा जाता है कि भरतपुर ब्लॉक मुख्यालय से करीब 20 KM दूर घघरा में भगवान राम ने पत्थरों से मंदिर बनाकर शिवलिंग की स्थापना की.

भूत करते हैं अराधाना

भूतनाश मंदिर को लेकर जनश्रुतियां हैं कि भूत भी यहां महादेव की अराधना करते हैं.

राम वन गमन पथ

ये प्राचीन शिव मंदिर राम वन गमन पथ सीतामढ़ी हरचौका से 40 KM दूर है.

पूजा-अर्चना

प्राचीन भूतनाथ शिव मंदिर में पूजा करने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं.

भगवान हनुमान

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ की सच्चे मन से प्रार्थना करने से वे प्रसन्न होते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं और विभिन्न स्त्रोतों पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story