करोड़ों के शोरूम की मालिक है ये गाय!

Mahendra Bhargava
Sep 09, 2023

प्रदेश की सबसे बड़ी मार्केट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट पंडरी में हैं. यहां की महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के एक शोरूम में हर दिन एक गाय दस्तक देती है.

7 साल से आ रही गाय

यह दुकान गौसेवक के नाम से प्रसिद्ध पदम डाकलिया की है. पदम डाकलिया बताते हैं कि 7 साल पहले धनतेरस के दिन दुकान में पूजा कर रहे थे. उसी समय यह गाय उनके दुकान में पहुंची.

गद्दी पर बैठ जाती है गाय

पदम के साड़ी शोरूम में रोजाना एक गाय आती है. वह बाकायदा शोरूम का दरवाजा खोलती है, फिर अंदर आकर गद्दी पर बैठ जाती है. कुछ देर बैठने के बाद गाय खुद उठकर बाहर भी चली जाती है.

गाय की स्पेशल गद्दी

शोरूम मालिक पदम में रोज आने वाली गाय के लिए एक स्पेशल गद्दी भी बनवाई है, जिसपर गाय रोज आकर बैठती है. शोरूम में गाय को बिल्कुल मालिक की तरह ही सम्मान दिया जाता है.

एप्पल वाली गाय

साड़ी के शोरूम के मालिक पदम डाकलिया ने बताया कि कि गाय को सेब इतना पसंद है कि लोग इसे एप्पल वाली गाय भी कहते हैं.

2016 से आ रही गाय

डाकलिया बताते हैं कि इसकी शुरुआत साल 2016 से हुई. तबसे गाय लगातार आ रही है. शोरूम वाले इस गाय को चंद्रमणि कहकर पुकारते हैं.

साथ में आता है बछड़ा

गाय के साथ उसका बछड़ा चंद्रभान भी रोज आता है, लेकिन वह बाहर रहकर ही अपनी मां का इंतजार करता है. गाय का बछड़ा दुकान के भीतर कभी नहीं आता है.

क्या कहते हैं शोरूम मालिक

पदम का कहना है कि गाय को भारत में माता कहकर पुकारा जाता है. यह उनका सौभाग्य है कि गौ माता उनकी दुकान पर आती है. उन्हें सेवा करने का मौका मिलता है.

पॉजिटिव एनर्जी

पदम का मानना है कि गाय केवल दूध के लिए ही उपयोगी नहीं मानी जाती, बल्कि गोमूत्र गोबर और उनकी पॉजिटिव एनर्जी का भी बड़ा महत्व है.

VIEW ALL

Read Next Story