ये है छत्तीसगढ़ की बिंझवार जनजाति का मुख्य बिजनेस; जानिए कहां था मूल निवास

Abhinaw Tripathi
Nov 29, 2024

Chhattisgarh Binjhwar Tribe

छत्तीसगढ़ में कई जनजातियां पाई जाती है, जो अपने रहन- सहन के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं, ऐसे ही हम बताने जा रहे हैं यहां की बिंझवार जनजाति के बारे में, जानिए इनका मुख्य बिजनेस क्या है.

बिंझवार जनजाति

बिंझवार जनजाति के लोग भूमिहीन या सीमांत किसान होते हैं.

मुख्य निवास

छत्तीसगढ़ में बिंझवार जनजाति मुख्य रूप से गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा व मुंगेली जिले में निवास करती है.

अन्य राज्यों में

बिंझवार बैगा जनजाति की एक शाखा है. यह जनजाति मुख्य रूप से ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र के कई ज़िलों में पाई जाती है.

मुख्य बिजनेस

ये बिजनेस में सियाली के पत्ते से छाता और बरना घास से झाड़ू बनाते हैं और इन्हें बाज़ार में बेचते हैं.

अन्य कार्य

इसके अलावा ये कृषि, पशुपालन, वन संग्रह, निर्माण, औद्योगिक, और खनन क्षेत्रों में काम करते हैं:

मूल निवास

ये जनजाति द्रविड़ मूल की है और विंध्याचल पर्वत पर इनका मूल निवास माना जाता है.

किसे मानते थे पूर्वज

बिंझवार जनजाति के लोग अपने को विंध्यवासिनी पुत्री बारह भाई बेटीकर को अपना पूर्वज मानते हैं.

वीर नारायण सिंह

वीर नारायण सिंह बिंझवार जनजाति वर्ग के थे. बिंझवार पंचायत के प्रमुख को पटेल या गौटिया कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story