IPL में धमाल मचाएगा इंदौर का एक और खिलाड़ी, अंडर-18 में बिखेरा था जलवा
Abhinaw Tripathi
Nov 29, 2024
IPL 2025 Auction
IPL 2025 के लिए ऑक्शन खत्म हो चुका है, इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है, इसमें मध्य प्रदेश के भी कई खिलाड़ी शामिल थे, ऐसे ही हम बात करने जा रहे हैं इंदौर के उस खिलाड़ी के बारे में जिसे दिल्ली ने अपने साथ जोड़ा है.
दिल्ली कैपिटल्स
माधव के पिता अवधेश तिवारी (ट्रांसपोर्ट व्यवसायी) बताते हैं कि वे मूल रूप से मऊगंज के रहने वाले हैं, बीते 35 सालों से इंदौर में जॉइंट फैमिली के साथ काउंटी वॉक में रह रहे हैं.
9 साल की उम्र में गेंद-बल्ला थामने वाले माधव तिवारी (आलराउंडर) IPL की दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हुए है.
जुनूनी
हाल में ही हुए ऑक्शन में उन्हें 40 लाख रुपए में खरीदा गया, क्रिकेट के लिए माधव शुरू से ही जुनूनी रहे हैं.
मऊगंज
माधव के पिता अवधेश तिवारी (ट्रांसपोर्ट व्यवसायी) बताते हैं कि वे मूल रूप से मऊगंज के रहने वाले हैं, बीते 35 सालों से इंदौर में जॉइंट फैमिली के साथ काउंटी वॉक में रह रहे हैं.
रणजी प्लेयर की सलाह
8-9 साल की उम्र में माधव ने महालक्ष्मी नगर ग्राउंड में क्रिकेट खेलना शुरू किया, उस वक्त वे महालक्ष्मी नगर में ही रहते थे, उनके पड़ोस में रणजी खिलाड़ी कुशल चौरे रहते थे. न्होंने माधव को क्रिकेट खेलते देखा तो पिता से उसे क्रिकेट में आगे बढ़ाने के लिए कहा.
एकेसीए एकेडमी
उनके पिता ने 13 साल की उम्र में अमय खुरासिया की एकेसीए एकेडमी में भर्ती करा दिया, माधव का खेल और अच्छा होता चला गया, माधव की फैमिली ने भी उनका पूरा सपोर्ट किया.
दोहरा शतक
अंडर-18 में इंदौर डिवीजन की कप्तानी करते हुए वनडे में दोहरा शतक लगाते हुए इंदौर डिवीजन को विजेता बनाने में खास भूमिका निभाई.
हाईएस्ट विकेट टेकर
2021-22 में अंडर-19 में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुये माधव हाईएस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे.
कौन है आइडियल
अवधेश तिवारी बताते हैं कि क्रिकेटर रोहित शर्मा और जैक कैलिस माधव के आइडियल रहे हैं, माधव ने अपने कमरे में एबी डिविलियर्स का पोस्टर भी लगा रखा है.