छत्तीसगढ़ में यहां सर्दियों में भी निकलता है गर्म पानी; वैज्ञानिक भी हो गए थे हैरान
Abhinaw Tripathi
Dec 11, 2024
Tatapani Historical Place
छत्तीसगढ़ में कई रहस्यमयी जगहे हैं जहां पर लोग घूमना- टहलना पसंद करते हैं, यहां पर कई ऐसी चीजे हैं जो आज भी कौतूहल का विषय बनी हैं, ऐसे ही हम बात करने जा रहे हैं उस जगह के बारे में जहां पर 12 महीने गर्म पानी निकलता है.
गर्म जल का स्त्रोत
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक ऐसी जगह है, जहां जमीन से निकलते गर्म जल का स्त्रोत है.
पका सकते हैं चावल
यह पानी इतना गर्म होता है कि आप इस पानी मे चावल भी पका सकते हैं, इसे देखने के लिये भारी मात्रा में जनता की भीड़ जमा होती है.
प्रदेशभर में है प्रसिद्ध
बलरामपुर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित है तातापानी, जो प्राकृतिक रूप से निकलते गरम पानी के लिए प्रदेशभर में प्रसिद्ध है.
कुंड और झरना
यहां के कुण्डों और झरनों में धरातल से 12 महीने गरम पानी का प्रवाह होता रहता है.
तातापानी नाम
स्थानीय भाषा में ताता का अर्थ होता है गरम, इसी लिए इस स्थल का नाम तातापानी रखा गया है.
धार्मिक मान्यता
ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री राम ने खेल-खेल में सीता जी की ओर पत्थर फेंका, तो सीता मां के हाथ में रखे गरम तेल के कटोरे से जा कर टकराया था.
फूटकर निकलने लगा
गरम तेल छलक कर धरती पर गिरा और जहां जहां तेल की बूंदें पडी, वहां से गरम पानी धरती से फूटकर निकलने लगा.
चरम रोग
लोग यहां की धरती को बहुत पवित्र मानते हैं एवं कहा जाता है कि यहां गरम पानी से स्नान करने से सभी चरम रोग खत्म हो जाते हैं.
सल्फर की मात्रा
वैज्ञानिकों का मानना है कि रामानुजगंज-बलरामपुर की जमीन में भारी मात्रा में सल्फर पाया जाता है, जिसके कारण वहां की जमीन का पानी गर्म हो जाता है, वजह जानने के लिए विदेशों से भी वैज्ञानिक आ चुके हैं. जो हैरान रह गए थे.