सैलानियों को खूब पसंद आती है रायपुर की ये जगहें; दूर- दूर से आते हैं टूरिस्ट
Abhinaw Tripathi
Dec 12, 2024
Raipur Famous Places
छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए कई जगहे हैं जहां पर काफी संख्या में लोग जाते हैं. अगर आप नए साल पर घूमने- फिरने के विचार में हैं तो रायपुर की इन जगहों पर जा सकते हैं.
महामाया मंदिर
यह मंदिर छत्तीसगढ़ का सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. महामाया देवी को मां दुर्गा का रूप माना जाता है और यह मंदिर उन्हें ही समर्पित है.
ब्लू वाटर
जंगलों के बीच यह सुंदर झील है, जिसका पानी इतना साफ है मानो आप आसमान की सैर कर रहा हो.
बूढ़ा तालाब
स्वामी विवेकानंद सरोवर के नाम से भी जाना जाने वाला ये तालाब रायपुर में सबसे सुंदर घूमने की जगह है.
दूधाधारी मठ
इस मंदिर में श्रद्धालुओं की बहुत भीड़ होती है, मान्यता है कि त्रेता युग में भगवान राम और सीता मां यहां आएं थे.
गांधी उद्यान पार्क
बच्चों के एंजोयमेंट और योग के लिए , रायपुर के बीचों बीच स्तिथ यह पार्क एक अच्छी जगह है.
महंत घासीदास संग्रहालय
राजा घासीदास ने1875 में रायपुर में इस संग्रहालय का निर्माण कराया था . यह भारत को 10 संग्रहालयों में से एक है.
ऊर्जा पार्क
परिवार के साथ अच्छी और खुली वातावरण को एंजॉय करने और बोटिंग का आनंद लेने के लिए रायपुर की सबसे खास जगह है.
जंगल सफारी
एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल जो आपकी छुट्टियों को एंजॉय करने की बेस्ट जगहों में से एक है.
एमएम फन सिटी
अगर आप वॉटर एक्टिविटी के शौकिन है, तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. रायपुर आए तो इसे मिस न करें.
पुरखौती मुक्तांगन
छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जानने के लिए इस पार्क में जरूर घूमें. यह रायपुर में 200 एकड़ में फैला हुआ है