नए साल का मजा दोगुना कर सकती है कोंडागांव की ये जगहें; यहां जाने के बाद नहीं करेगा लौटने का मन

Abhinaw Tripathi
Dec 13, 2024

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में कई ऐसे घूमने वाली जगह है जो आपको दीवाना बना देंगी, कोंडागांव जिले में भी छत्तीसगढ़ की ऐसी जगह है जहां सैलानियों की हर साल भीड़ होती है क्योंकि यहां की खूबसूरती ही मन को भा लेने वाली हैं. इस साल नए साल पर आ जा सकते हैं.

जटायु शिला

प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर करने के लिए बेस्ट जगह है, ऐसा कहा जाता है की ये वही जगह है जहां रावण और जटायु में लड़ाई हुई थी जब रावण मां सीता को हरण कर के ले जा रहा था.

मांक्षीनगण

अगर आप कोंडागांव आए तो यहां भी जा सकते हैं, ये कोंडागांव की टॉप टूरिस्ट जगहों में से एक है. आप यहां से तांदुला बांध भी घूम सकते हैं , जो की मांक्षीनगण से बस कुछ ही दूरी पर है.

कुटमसर गुफा

यह गुफा कई साल के पु्राने पत्थरों से बना है. इतिहास और पुरात्तवशास्त्र में दिलचस्पी रखने वालों के लिए खास जगह. यहां आप कई साल के पुराने पत्थर, उनके निर्माण और इतिहास के बारे में जान सकते हैं.

मेंद्री घूमर जल प्रपात

कोंडागांव का सबसे सुंदर आकर्षण केंद्र . यह छोटा और बहुत सुंदर जल प्रपात है. 120 फीट की ऊचांई से गिरने पर यह बहुत सुंदर आकर्षण केंद्र बनता है.

टाटामकी हिल स्टेशन

इस हिल स्टेशन की खुबसुरती की बात अलग है. केशकाल घाटी पर बसा यह हिल स्टेशन एक आकर्षण का केंद्र है. यहां कई मंदिर और जल प्रपात भी मौजूद है.

दंतेश्वरी मंदिर

श्रद्धा और आस्था का प्रतीक यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है. आस्था का प्रतीक यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बहुत अह़म माना जाता है.

चेरबेडा जलप्रपात

ट्रेकिंग के लिए काफी अच्छी जगह है. घने जंगलो के बीच बसा ये जल प्रपात पर्यटकों का मन मोह लेता है. ऐसे में आप यहां भी जा सकते हैं.

केशकाल घाटी

घने वन क्षेत्र, पहाड़ और खूबसुरत घुमावदार मोड़ों के लिए जाना जाता है. यहां मौजूद 12 घुमावदार मोड़ पर्यटकों का मन उत्साह से भर सकते हैं.

कुतुलकाशा जल प्रपात

पिकनिक और फोटोग्राफी के लिए ये जगह बेस्ट है, घने जंगलो के बीच बसा ये जल प्रपात काफी रोमांच भरा है.

कांगेर घाटी

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध नेशनल पार्क जहां आप वन्यजीवन को पास से देख सकते है. वन्यजीव में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ये एक अच्छी जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story