क्या आपने देखा है छत्तीसगढ़ का ये खूबसूरत रूप? इन जगहों पर मिलेगा जन्नत जैसा आनंद

Jun 01, 2024

परफेक्ट डेस्टिनेशन

अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और हरियाली, झरने, जंगल देखना पसंद करते हैं तो फिर छत्तीसगढ़ आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.

छत्तीसगढ़ घूमने की जगह

ऐसे में हम आपको छत्तीसगढ़ की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.जो प्रकृति प्रेमियों के लिए छत्तीसगढ़ के ये जगहें स्वर्ग से कम नहीं है.

चित्रकोट जलप्रपात

भारत का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात घने जंगलों से होकर गुजरता है.

जगदलपुर

आप छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं को जानना चाहते हैं तो जगदलपुर आपके लिए सबसे अच्छी जगह है. यहां झीलें, झरने और जंगल भी देखने को मिलेंगे.

मदकू द्वीप

यह द्वीप एक मेंढक के आकार का है. मदकू द्वीप अपने प्रचीन मंदिरों और उसके पौराणिक महत्वों के बारे में प्रसिद्ध है.

दनगरी जलप्रपात

यह झरना जंगलों के बीच स्थित है, इसका पानी करीब 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है. पक्षियों की चहचहाहट यहां आने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है.

छत्तीसगढ़ का शिमला

मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. यहां का मौसम काफी सुहावना है यहां घूमने लायक कई जगहें हैं जो बेहद खूबसूरत हैं.

VIEW ALL

Read Next Story