रायपुर के इस शोरूम में माालिक की गद्दी पर बैठती है गाय, इतने सालों में चल रहा है सिलसिला

Abhinaw Tripathi
Sep 22, 2024

Raipur Famous Showroom

देश भर में कई ऐसी अनोखी चीजें है जो प्रसिद्ध है, ऐसे ही हम बात करने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उस शोरूम के बारे में जहां पर गाय मालिक की गद्दी पर बैठती है, ये हमेशा से चर्चाओं में रहा है.

अद्भुत प्यार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक गाय और कपड़ा व्यापारी का अद्भुत प्यार देखने को मिलता है.

हर दिन

हर दिन शोरूम खुलने के बाद गाय वहां पहुंचती है, गाय को देखते ही कपड़ा व्यापारी शोरूम का गेट खोल देता है.

चूमती है

इसके बाद गौ माता व्यापारी की गद्दी पर बैठ जाती हैं, गद्दी पर बैठने के बाद वह व्यापारी को चूमती है, साथ ही दुलार करती है, यह सिलसिला हर दिन चलता है,

महालक्ष्मी क्लॉथ

राजधानी रायपुर में पंडरी के महालक्ष्मी क्लॉथ मार्केट है, यहां स्थित एक शोरूम में हर दिन एक गाय दस्तक देती है.

प्यार करती है

यह दुकान गौ सेवक पदम डाकलिया की है, पदम डाकलिया जितना गाय को मानते हैं, उतना ही गौमाता भी इन्हें प्यार करती है.

2016

गाय और व्यापारी के बीच यह अटूट प्यार एक दिन का नहीं है, यह सिलसिला 2016 से लगातार चला आ रहा है.

चंद्रमणि

शोरूम के मालिक गौ माता प्यार से चंद्रमणि बुलाते हैं, उसके साथ उसका बछड़ा चंद्रभान भी रोज आता है,

बछड़ा

लेकिन वह बाहर रहकर ही अपनी मां का इंतजार करता है. कभी भीतर नहीं आता, पदम डाकलिया बताते हैं कि गाय को सेब इतना पसंद है कि लोग इसे ‘एप्पल वाली गाय’ कहते हैं.

8 साल

पिछले 8 साल से लगातार गाय यहां पर आती है, पहली बार यहां पहुंचने वाले ग्राहक आश्चर्य समझते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story