छत्तीसगढ़ में यहां धड़कता है पेस्टनजी का दिल; दिलचस्प है इतिहास
Abhinaw Tripathi
Oct 11, 2024
History of Pestonji Naoroji
छत्तीसगढ़ में कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं जो काफी ज्यादा फेमस है, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं एक ऐसी कहानी के बारे में जो बस्तर के जंगलो की है और अपने आप में काफी रहस्यमयी है, जानते हैं.
पेस्टनजी नौरोजी
ये कहानी साल 1948 के दौरान महाराजा प्रवीर के मेहमान बन कर मुम्बई से बस्तर आये पारसी व्यापारी पेस्टनजी नौरोजी की है.
शिकार में रुचि
पेस्टनजी ने जंगली भैंसे के शिकार में काफी ज्यादा रुचि थी. यहां पर आने के बाद भी रुचि दिखाई तो उन्हें महाराज ने बस्तर के कुटरू के जंगलों में शिकार के लिए भेज दिया.
उपलब्धि
उस समय बस्तर में वन भैसों का शिकार करना बड़ी उपलब्धि की तरह माना जाता था, नौरोजी भी काफी ज्यादा उत्साहित थे और उसकी खाल को लेकर जाने की बात कहते थे.
बनाया मचान
पेस्टनजी नौरोजी एक अर्दली के साथ उस जगह पर मचान बना कर शिकार करने के लिए तैयार थे. उसी दौरान वहां पर भैंसा आता दिखाई दिया.
वन भैंसा
वन भैंसा उनकी तरफ आता दिखाई दिया उन्होंने उस पर गोली चला दी, गोली लगते ही वन भैसा दर्द के मारे तड़प उठा. पेस्टनजी ने फिर नीचे आकर गोली मारी लेकिन भैंसे ने उन्हें दबोच लिया.
हुई मौत
भैंसा पेस्टनजी नौरोजी को तब तक मारता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई और फिर दोनों की एक साथ मौत हो गई.
बनवाया मकबरा
पेस्टनजी की मौत की खबर से उनकी पत्नी जो कि पारसी धर्म की थी उन्होंने कुटरू आकर पेस्टनजी का मकबरा वहीं बनवाया जिस जगह पर उनकी मौत हुई थी.
जलता रहा दीपक
पेस्टनजी की पत्नी के विषय में कुटरू के लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने पति के मक़बरे की देख भाल के लिए वहाँ के लोगों को पैसे भी दिए और दीपक जलाने के लिए पैसे भी भेजती रही, ये सिलसिला कई वर्षों तक चलता रहा.